Friday, January 16, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन : अपनी बीमारी को लेकर सुमोना का बड़ा खुलासा, कहा :...

मनोरंजन : अपनी बीमारी को लेकर सुमोना का बड़ा खुलासा, कहा : 10 सालों से कर रही हूँ संघर्ष

सुरभि सिन्हा

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती सोहल ने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सुमोना का कहना है कि वह 10 सालों से एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से लड़ रही हैं। सुमोना ने लिखा-‘मैंने घर पर प्रॉपर एक्सरसाइज की। कई बार खुद को दोषी महसूस करती हूं क्योंकि बोरियत हो रही है। मैं बेरोजगार हो सकती हूं और फिर भी अपने परिवार और खुद को फीड करने में सक्षम हूं। कभी-कभी मैं दोषी महसूस करती हूं। खास तौर पर जब पीएमएस के कारण मैं खुद को लो फील करती हूं। मूड स्विंग्स ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया है। मैं कुछ ऐसा शेयर करना चाहती हूं जो इससे पहले मैंने कभी नहीं किया हो। मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हूं। कई सालों से स्टेज चौथी स्टेज में हूं। लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली काफी कठिन रहा है।आज मैंने काम किया और अच्छा लगा। सोचा अपनी फीलिंग शेयर कर दूं कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है। हम सभी अपने जीवन में किसी न किसी चीज से संघर्ष कर रहे हैं। हम सभी को पास लड़ने के लिए अपनी लड़ाई है। हम नुकसान, दर्द, दुख, तनाव और घृणा से घिरे हुए हैं। मगर आपको प्यार, करुणा और काइंडनेस की जरूरत है। इस तरह के नोट को शेयर करना आसान नहीं था। यह मेरे कंफर्ट जोन से बाहर है। अगर इस पोस्ट से आपके चेहरे पर स्माइल आती है या फिर आप इससे आप प्रेरित होते हैं तो मेरा लिखना सही है।’

सुमोना के इस खुलासे ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। वहीं सुमोना के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सुमोना चक्रवर्ती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना -माना चेहरा है। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कई मशहूर धारावाहिकों में अभिनय किया है, जिसमें कसम से, कस्तूरी, सपनों से भरे नैना, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी, जमाई राजा आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह कई कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं। सुमोना ने टेलीविजन जगत के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। वह आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘मन’, रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘बर्फी’, सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘किक’ आदि कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular