Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनमनोरंजन :अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान को...

मनोरंजन :अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज 21 साल की हो गई है। इस खास मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड एवं अभिनेत्री अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने सुहाना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।अनन्या पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सुहाना और शनाया के बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है।

वहीं बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह, सुहाना और अनन्या शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शनाया ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे स्वीटहार्ट। हम लोग हमेशा ऐसे ही साथ डांस करते रहेंगे।’

सोशल मीडिया पर सुहाना, शनाया और अनन्या का यह वीडियो वायरल हो रहा है। बॉलीवुड में अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया, शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना और चंकी पांडे की बेटी अनन्या की दोस्ती काफी मशहूर है। तीनों अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा तीनों कई मौकों पर साथ भी देखी जाती हैं। शाहरुख़ खान और गौरी खान की बेटी सुहाना का जन्म 21 मई, 2000 को हुआ था। सुहाना इन दिनों न्यूयार्क में हैं और फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना के फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं और अक्सर वह अपने फैशन सेन्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं उनकी दोस्त अनन्या जहाँ बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं, वहीं शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular