Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमनीष गुप्ता प्रकरण को लेकर सपा मुखर, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मनीष गुप्ता प्रकरण को लेकर सपा मुखर, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। गोरखपुर जिले में पुलिस की पिटाई से मरने वाले कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता मामले में समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ता गुरूवार को वाराणसी में सड़क पर उतर आये। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्यार के सामने जुटे लोहिया वाहिनी,वैश्य और साहू समाज के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता मारे गये व्यापारी के परिवार को एक करोड़ रूपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने,जिस दारोगा ने मनीष को पिटाई की है उस पर हत्या का मुकदमा चलाने,पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते रहे। प्रदर्शन् के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर एसीएम चतुर्थ को सौंपा।

लोहिया वाहिनी और साहू समाज के पदाधिकारी दीपचंद गुप्ता ने मनीष गुप्ता मामले को लेकर सरकार को कटघड़े में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस व्यवस्था बेलगाम हो गई है। व्यापारी की पीट—पीट कर हत्या जघन्य अपराध है। इससे पुलिस की छवि काफी धूमिल हो रही है। पूरे मामले की गोरखपुर पुलिस लीपापोती कर रही है। उधर,व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की तहरीर पर मंगलवार देर रात ही इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्र और सब इंस्पेक्टर विजय यादव पर नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular