Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमनमोहक झांकियों और फूलों की होली के साथ निकली अति प्राचीन रामडोल...

मनमोहक झांकियों और फूलों की होली के साथ निकली अति प्राचीन रामडोल शोभायात्रा

– डिप्टी साहब मंदिर से 110 वर्ष से लगातार निकल रहे रामडोल

मुरादाबाद (हि.स.)। सोमवार को दुल्हैंडी के अवसर पर अति प्राचीन रामडोल शोभायात्रा कटघर के उड़पुड़ा स्थित डिप्टी साहब मंदिर से अति प्राचीन रामडोल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों और कलाकारों के द्वारा फूलों की होली ने सभी क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया। क्षेत्रीय पार्षद कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि बीते 110 वर्ष से लगातार यह रामडोल निकल रहे हैं।

शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर में पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर हुआ। अबीर, गुलाल व फूलों की होली खेलने के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीरामचंद्र जी के परिवार का दरबार, शिव- पार्वती, राधा-कृष्ण जी की झांकी, रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण भवन की झांकी, भारतमाता की झांकी के साथ ही राधा-कृष्ण के नृत्य की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर महमुल्लागंज, होली का मैदान, पचपेड़ा, कटघर बीच मोहल्ला, गाड़ीखाना होते हुए रामगंगा दसवांघाट मंदिर पर पहुंची जहां समापन हुआ।

निमित /राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular