मनचलों से परेशान छात्रा ने चौथी मंजिल से छला दी छलांग, हुई मौत
संवाददाता
बाराबंकी। छेड़छाड़ से परेशान किशोरी मामा के घर भागकर पहुंची तो वहां भी दबंग पहुंच गया। इससे आजिज बालिका ने मंगलवार को करीब ग्यारह बजे कांशीराम कालोनी के चौथे मंजिल से छलांग लगा दी। घायल बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कमरियाबाग मोहल्ले का है। उधर, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में कमरियाबाग कालोनी में सुबह 11 बजे सभी अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच ब्लाक नम्बर चार के नीचे किसी के गिरने की आवाज आई। लोगों की निगाहें गईं तो सभी की आंखें फटी रह गई। नीचे एक किशोरी तड़फ रही थी। उसकी पहचान दूसरे ब्लाक में रहने वाले ने अपनी भांजी के रूप में किया। आनन-फानन में परिजनों को सूचना देने के बाद लोग उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां दोपहर ढाई बजे किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी के पिता का कहना है कि वह वहां कैसे पहुंची यह पता नहीं है। कहा कि जिला अस्पताल से दो बजे बेटी की मौत की सूचना मिली। पीड़ित ने अभय नगर निवासी मोनू व घंटा निवासी सोनू व राकेश पर हत्या का आरोप लगाया है।
किशोरी के भाई ने बताया कि सोमवार को शहर के घंटाघर के पास रहने वाले मोनू, सोनू व राकेश उसके घर आए और बहन से छेड़छाड़ करने लगे। जिसका विरोध किया तो मुझे व बहन को देख लेने की बात कहकर लौट गए थे। उसके बाद डरकर वह अपनी बहन के साथ छोटी लाइन स्थित अपने मामा के यहां चले गए। जहां रात को करीब ढाई बजे फिर तीनों युवक वहां भी पहुंचे थे। वहां भी विवाद हुआ तो लोगों ने शांत कराया और देर शाम घर लौट आए। बहन की मौत के पीछे यही वजह देख तीनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने युवती के पड़ोसी के रिश्तेदार मोनू और उसके दोस्त सोनू व राकेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।