मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिराज विमान के फ्यूल टैंक इटावा में गिरे

इटावा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सहसो क्षेत्र के रधापुरा गांव में मध्य प्रदेश इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिराज विमान के फ्यूल टैंक खेतों में गिरने से हड़कम्प मच गया। मामले में पुलिस ने विमान के मलबे को कब्जे में लिया है और जांच में जुट गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वायु सेना का लड़ाकू मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उसका मलबा सहसो थाना अंतर्गत ग्राम रधापुरा में सरसों के खेत में सुबह तेज आवाज के साथ दो टैंक आकर गिरे, तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई और एक किसान बेहोश हो गया। खेत पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को दूर किया। बाद में जानकारी हुई कि मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हुआ है और उसका मलबा यहां पर आकर गिरा है। इसके लेकर आगरा में वायु सेना को जानकारी दे दी है। वायुसेना के अफसर हादसे वाले स्थल पर पहुंच कर विमान के मलबे को लेकर जांच के लिए ले जायेंगे। हादसे वाले स्थल गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि विमान के पायलट ने पहले ही सुरक्षित पैराशूट से लैंडिंग कर ली, जिससे वह बच गया है। पायलट का पैराशूट से उतरने का वीडियो भी आसपास के गांवों में वायरल हो रहा है। बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर काम कर रहे किसान रामनरेश निवासी आंखडांडा बेहोश भी हो गया था। ग्रामीणों ने रामनरेश को होश दिलाया और अस्पताल ले गए।

ग्रामीणों ने बताया कि विमान का मलबा जो खेत में गिरा है उससे पेट्रोल रिस रहा है। दो अलग-अलग जगह पर गिरे दोनों पेट्रोल टैंक जैसे प्रतीत हो रहे हैं। दोनों पेट्रोल टैंक 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग गिरे हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और मलबे के पास भीड़ को जाने से रोक दिया है।

error: Content is protected !!