Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा : साढ़े तीन लाख का हार पहन वृषभान दुलारी राधारानी खेलेंगी...

मथुरा : साढ़े तीन लाख का हार पहन वृषभान दुलारी राधारानी खेलेंगी होली

मथुरा :  तमिलनाडू के भाई ने बहिन को भेजा गिफ्ट 
मथुरा(हि.स.)। तमिलनाडू में रहने वाले भाई ने अपनी बहन राधारानी को साढ़े तीन लाख रूपए का सोने का हार अपनी पत्नी द्वारा बरसाना लाडली मंदिर भिजवाया है। तमिलनाडु के भक्त की पत्नी ने शनिवार लाखों रुपए कीमत का हार राधारानी मंदिर को भेंट कर दिया। गौरतलब हो कि तमिलनाडू के भक्त अन्ना बाबा व उनकी पत्नी देवगी राधा रानी के दर्शनों को विगत कई वर्षों से आ रहे थे। अन्ना बाबा राधा रानी की उपासना बहन मानकर करते हैं। उन्होंने चार साल पहले रक्षाबंधन पर एक किलो सोना चढ़ाने का संकल्प लिया तभी से वह हर वर्ष श्रीजी को हार भेंट कर रहे हैं। 

 इस बार अन्ना बाबा को हार्ट अटैक के साथ हाई ब्लड प्रेशर के कारण दिल्ली के हास्पीटल में भर्ती होने के बाबजूद उनके संकल्प में कमी नहीं दिखाई दी और इलाज के दौरान भी अपनी पत्नी को बरसाना भेज कर तीन लाख 36 हजार के हार राधा रानी को भेंट किए। राधा रानी उन्ही हारों को धारण कर होली खेलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular