मथुरा नौहझील : पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार गिरफ्तार, 13 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

– दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले में दरोगा हुए थे घायल 

मथुरा (हि.स.)। हरियाणा अवैध शराब की सूचना पर माफिया के यहां छापेमारी को गई नौहझील पुलिस टीम पर कस्बा के लोगों ने हमला कर दिया। पथराव के साथ पुलिस पर फायरिंग भी की गई। इस घटना में पत्थर लगने से एक दरोगा घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
इनके कब्जे से दो कार, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। अन्य की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। कस्बा प्रभारी ने 13 नामजदों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर पथराव और फायरिंग कर, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर जानलेवा हमला करने आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि नौहझील पुलिस को पिछले काफी दिनों से कस्बे के गांव छिनपारई से शिकायत मिल रही थी कि जीवन पुत्र मूलचंद नशे का अवैध कारोबार करता है। गुरुवार रात प्रभारी निरीक्षक नौहझील लोकेश भाटी, उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज प्रवेश कुमार, चौकी हसनपुर प्रभारी विपिन भाटी, उप निरीक्षक प्रविन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल बृजराज आदि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बरौठ की ओर से कार में अवैध शराब की सूचना मिली। पुलिस टीम बरौठ की ओर बढ़ी। करीब सौ मीटर पहले पुलिस को कार दिखी। पुलिस ने कार सवारों को टोका तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे। 
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मनीष निवासी कुशक बडौली, हसनपुर, पलवल, सोनू निवासी मोहल्ला रेतिया गली, नौहझील व प्रेमचन्द निवासी बरौठ को गिरफ्तार कर लिया। छिनपारई निवासी कालीचरन के यहां शराब लेकर जा रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे छिनपारई जाकर कालीचरन की तलाश की तो उसके परिजन व अन्य ने पुलिस को देख गाली गलौज करते हुए पुलिस टीम पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। पथराव के दौरान उप निरीक्षक विपिन भाटी के सिर में चोट लग गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी जीवन उर्फ महेन्द्र को तमंचा, कारतूस समेत पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग कोहरे का लाभ लेकर भाग गए।
13 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज 
उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने मनीष, गंगा निवासीगण कुशक बडोली, हसनपुर, पलवल, सोनू निवासी मोहल्ला रेतिया, नौहझील, प्रेमचंद्र, सुशील, भरत, कलुआ, निवासीगण बरौठ, नौहझील, जीवन उर्फ महेन्द्र, कालीचरन, कुमरपाल, मुकेश, योगेश, गंगा निवासीगण छिनपारई, नौहझील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस टीम नामजदों की तलाश कर रही है।
हर बार पुलिस जीवन को इसी तरह जेल ले जाती है : परिजन
परिजनों ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व भी जीवन को इलाका पुलिस ले गई थी तब भी कुछ नहीं मिला था और उस पर गांजा रख कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब फिर इन्होंने लाठियां बरसाकर जीवन को अपने साथ ले गए है। 

 Submitted By: Edited By: Mohit Verma

error: Content is protected !!