Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा : चांदी कारोबारी से 43 लाख छीनने के मामले में चार...

मथुरा : चांदी कारोबारी से 43 लाख छीनने के मामले में चार अधिकारी निलंबित

– फरार दो अधिकारियों पर 25-25 हजार का इनाम 
मथुरा (हि.स.)। चांदी कारोबारी प्रदीप कुमार अग्रवाल से 43 लाख रुपये छीनने के मामले में उप्र सरकार ने सेल्स टैक्स विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले अफसरों में सेल्स टैक्स के जॉइंट कमिश्नर, एसआईबी अभिषेक श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2, एसआईबी ऊठ सिंह, अजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, मोबाइल सचल दल सप्तम, आगरा और शैलेन्द्र कुमार, सीटीओ मोबाइल सचल दल- 7, आगरा शामिल हैं। 
चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये की लूट के मामले में मंगलवार वाणिज्य कर के फरार असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार और प्राइवेट गाड़ी चालक दिनेश कुमार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। सिपाही ही अब तक जेल भेजा गया है। आरोपित अधिकारियों के आगरा स्थित फ्लैटों पर ताला लगा हुआ है।
सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया अजय कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर और शैलेंद्र कुमार चंदौली के रहने वाले हैं। सभी घरों से फरार हैं। अजय आगरा में फिनिक्स पुष्प विला गार्डेनिया अपार्टमेंट और शैलेंद्र कुमार अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट में रहते थे। दोनों के फ्लैट पर ताला लगा है। उनके गैर जमानती वारंट लिए जा चुके हैं। अब एसएसपी मुनिराज जी ने दोनों अधिकारी और चालक पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।  
गौरतलब है कि मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल की विनायक ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। वह 30 अप्रैल की रात अपने चालक राकेश के साथ बिहार से व्यापार करके आगरा आ रहे थे। उनके पास कार में बैग के अंदर चांदी बिक्री के 43 लाख रुपये रखे हुए थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद टोल के पास कार को जीएसटी अधिकारियों ने रोक लिया था। इसके बाद व्यापारी को जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर अधिकारी ले गए थे।
आरोप है कि कर्मचारी और अधिकारियों ने जेल भेजने की धमकी देकर कारोबारी से 43 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में प्रदीप अग्रवाल ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत से शिकायत की। उन्होंने एसएसपी मुनिराज जी को बताया था। इसके बाद थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular