एसटीपी पावर प्लांट का निरीक्षण कर ऊर्जामंत्री ने किया वृक्षारोपण
मथुरा, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जामंत्री शुक्रवार दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे, यहां उन्होंने मसानी रोड स्थित एसटीपी पावर प्लांट का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के आखिरी दिनों तक जनपद में 36 नाले पूरी तरह से टेप कर दिए जाएंगे और यमुना जी में शहर का गंदा पानी नहीं जाएगा।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मसानी रोड पर स्थित एसटीवी पावर प्लांट का निरीक्षण किया, साथ ही विकास कार्यों का भी जायजा लिया। प्लांट निरीक्षण के दौरान खामियां दिखाई देने पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उर्जा मंत्री ने कहा कि जनपद में यमुना नदी के किनारे 36 नालों को टेपिंग करने का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है, अक्टूबर के आखिरी दिनों तक सभी नालों के टेपिंग के काम पूरे कर दिए जाएंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि नदिया सुरक्षित रहें, नदी में किसी प्रकार का दूषित जल ना जाए।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से जिलों में विकास कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। नदियों को सुरक्षित रखा जाए, प्रकृति का माहौल भी अच्छा रहे, इसको लेकर मैंने वृक्षारोपण किया है और एसटीपी प्लांट का निरीक्षण भी किया है।
