मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक ने कार को कुचला, चार लोगों की मौत
-कार सवार परिवार बदायूं से जा रहा था बालाजी दर्शन करने को
-दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
-वरिष्ठ अधिकारियों को दिए हरसंभव सहायता के निर्देश
मथुरा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-अलीगढ़ मार्ग स्थित कोयल रेलवे फाटक के समीप शनिवार ट्रक ने कार को कुचल दिया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें दो युवतियों सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची राया पुलिस एवं एसपी देहात ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को मृतकों-पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
हादसे के संबंध में एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि आज बदायूं जिले के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सुबह राया थाना क्षेत्र के अलीगढ़-मथुरा रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिसमें रोहित (28), सिमरन (24), काजल (20) और मनीष (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि नीलम, प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एसपी देहात ने बताया कि मथुरा-हाथरस रोड पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग बदायूं जनपद के रहने वाले हैं जो बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे, ट्रक को हिरासत में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है।