Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी करायें: जिला...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी करायें: जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी (हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने निर्वाचन के लिए नियुक्त संबंधित अफसरों,एआरओ एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी कराई जाए। बनाए जाने वाले मॉडल बूथों को चिन्हित कर वहां पर आवश्यक तैयारियां समयांतर्गत कर लिया जाय। एफ एस टी, एस एस टी की टीमें सक्रिय रूप चेकिंग का कार्य से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत फील्ड में निकलें और अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ अपने अपने क्षेत्रों, मतदान केंद्रों का दौरा अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, सी विजिल आदि के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ बैठकें कर निर्वाचन संबंधी निर्देशों से अवगत करा दें, साथ ही उनका आवश्यक प्रशिक्षण आदि करवा दिया जाय।

श्रीधर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular