मतदान की भागमभाग के बीच नगर में लगी दो जगहआग, प्रशासन ने मुस्तैदी से काबू पाया
महोबा(हि. स.) । शहर के मुख्यालय में पोलिंग की गहमागहमी के बीच दो स्थानों पर लगी आग से थोड़ी देर के अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसमें प्रशासन ने त्वरित मुस्तैदी से काबू पाया ।
नगर मुख्यालय में शिशु शिक्षा निकेतन मतदान स्थल के निकट लगभग 9 बजे किराना के गोदाम में आग लग गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम एवं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। पोलिंग बूथ के निकट ही आग लगने से अफरातफरी का माहौल रहा। इस अग्निकांड से किराना व्यवसायी दिनेश गुप्ता की 10-15 लाख की किराना सामग्री जलकर नष्ट हो गई। वहीं दूसरी जगह सुभाष चौकी के नजदीक घरेलू सिलेंडर से आग लगी , जिसपर अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी और उनकी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रत किया।
सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। पोलिंग बूथ के आसपास आग लगने से मतदान में किसी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आने दी गयी है ।
महेन्द्र द्विवेदी / आलोक शर्मा