मतदान कार्मिकों के लिए रसोई में बने भोजन को स्वयं चखा

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सिसई के मतदान कार्मिकों के लिए रसोई में बने भोजन को स्वयं चखा

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए मतदान बूथों का किया निरीक्षण।

मतदाताओं ने मतदान बूथ पर सुविधाओं एवं सुरक्षा के बीच उत्साह के साथ मताधिकार का किया प्रयोग ।

रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर । लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद के सभी 1260 मतदान बूथों पर निष्पक्ष, पारदर्शी , शुचितापूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने लोकसभा श्रावस्ती 58 के विधानसभा बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, भिनगा,श्रावस्ती में 52.76 प्रतिशत मतदान किया जबकि गैंसडी विधानसभा उप चुनाव में 51.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर , एमपी पी इंटर कॉलेज बलरामपुर , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई बलरामपुर , प्राथमिक विद्यालय रमईडीह तुलसीपुर, कंपोजिट विद्यालय फतेहनगर , प्राथमिक विद्यालय गौरामाफी,प्राथमिक विद्यालय खदगौरा का निरीक्षण किया गया तथा मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा बलो को निष्पक्ष , पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सिसई के मतदान कार्मिकों के लिए रसोई में बने भोजन को स्वयं चखा। भोजन बहुत स्वादिष्ट था। जिलाधिकारी ने रसोई में खाना बनाने वाली रसोइयों की प्रशंसा की एवं आशीर्वाद प्राप्त किए एवं सभी को पुरस्कृत किया। मतदान बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया , शीतल पेयजल , मेडिकल सुविधा आदि व्यवस्थाएं रही।जनपद में मतदान करने को लेकर मतदाताओं युवा,बुर्जुग, दिव्यांग,पुरूष, महिला में भरी उत्साह देखने को मिला । मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारियों , कर्मचारियों का पूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!