मतदाता ही लोकतंत्र का निर्माता : जिलाधिकारी

– छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद (हि.स.)। बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बेसिक, माध्यमिक और निजी स्कूलों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र का निर्माता है, यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। मतदान करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया आदि पुलिस व प्राशसनिक अधिकारियों के साथ जिप्सी के माध्यम से लगभग पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया।

निमित जायसवाल/राजेश

error: Content is protected !!