मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत में बनाई ईवीएम की आकृति, बनी आकर्षण

वाराणसी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक संगठन,कलाकार,छात्र लगातार जागरूकता अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। शनिवार को नमोघाट पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ललित कला के पूर्व छात्र सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने रेत में ईवीएम से मतदान करने की आकृति उकेर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार की बनाई आकृति लोगों में आकर्षण का केन्द्र रही। सैंड आर्टिस्ट ने संदेश दिया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है।

श्रीधर/बृजनंदन

error: Content is protected !!