मण्डलीय बार एसोशिएसन ने निवर्तमान आयुक्त को दिया विदाई
संवाददाता
गोण्डा। मण्डलीय बार एसोशिएसन द्वारा निवर्तमान आयुक्त महेन्द्र कुमार को आयुक्त सभागार में उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई तथा नवागत आयुक्त एसवीएस रंगाराव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निर्वतमान आयुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी 35 वर्ष की सेवा में उन्हें इतना विद्वतापूर्ण व आत्मीयता के साथ अच्छे माहौल में कार्य करने का अवसर कहीं नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि इस बार एसोशिएसन द्वारा अपने दायरे में रहकर पूरी मेहनत के साथ कार्य करने का माहौल दिया, वह अत्यन्त ही सराहनीय रहा। उन्होंने बार एसोशिएसन से मिले सहयोग, सम्मान व स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने निवर्तमान आयुक्त के साथ किए गए कार्यों व अनुभवों को साझा करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
नवागत आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें आशा है कि शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तथा कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों में सभी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने स्वागत के लिए बार एसोशिएसन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन आरसी शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक कमलेश सिंह, जेडीसी वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, मण्डलीय शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता व अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रमा शंकर पाण्डेय ने किया।