नई दिल्ली (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के बादली एक्सटेंशन इलाके के एक मकान में बुधवार तड़के आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी अजय शर्मा दमकल कर्मियों और तीन फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग को काबू करने के साथ मकान के भीतर फंसे आठ लोगों को बचाया बचाया गया।
जानकारी के अनुसार मकान में नीचे रेडिएटर का गोदाम है, जिसमे लगी आग फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने से पहले आग के कारण एक युवक ने रस्सी के सहारे नीचे कूदने का प्रयास किया, जिसे चोट आई है। युवक को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
अश्वनी
