मऊ से काशी में दर्शन पूजन के लिए आया युवक गंगा में डूबा, कोहराम

वाराणसी (हि.स.)। शारदीय नवरात्र में जनपद मऊ से मंगलवार को शहर में दर्शन पूजन के लिए आया 18 वर्षीय युवक गंगा में नहाते समय डूब गया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तुलसीघाट से युवक का शव गंगा से बाहर निकलवाया। हादसे की जानकारी पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को दे दी। परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गये।

मऊ जिले के मधुबन थाना टिनहरी गांव निवासी रविकांत त्रिपाठी का बेटा आयुष त्रिपाठी (18) अपने मौसेरे भाई और 6 दोस्तों के साथ भोर में वाराणसी दर्शन पूजन के लिए आया था। सभी दोपहर में गंगा नहाने के लिए तुलसी घाट पहुंचे। नहाने के दौरान आयुष गहरे पानी में समा गया।

मौसेरे भाई और साथ आये युवकों ने शोर मचाया तब जाकर लोगों को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया। मृत युवक के साथियों ने बताया कि आयुष अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। पिता कर्मकांडी ब्राम्हण है पूजापाठ करा कर परिवार का पालन पोषण करते है।

error: Content is protected !!