मऊ (हि. स) यूपी पुलिस की 112 में तैनात महिला आरक्षी ने गुरुवार को परिवारिक कलह की वजह से अजीज आ कर आत्महत्या का प्रयास किया।पुलिस को सूचना मिलते ही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवा दिया। महिला आरक्षी सुधा सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद गांव की रहने वाली है।
दहेज को लेकर गत एक साल से ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित कर रहे थे । आज सुबह जब महिला ड्यूटी पर जा रही थी तभी परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर महिला आरक्षी ने अपने वर्दी में घर में रखे चूहे की दवा को 4या 5की संख्या में खा गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
महिला ने बताया कि पिछले 1 वर्षसे दहेज को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं । मारते -पीटते हैं जिसकी शिकायत लगातार हमने थाने पर भी की लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं होती। दरोगा जी एकपक्षीय कार्रवाई कर मामला समाप्त कर देते हैं। घर में परिवार वालों का क्लेश और ऊपर से पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उसके पति भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर अयोध्या में तैनात हैं। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर महिला ने कहा कि वह परिजनों पर कार्रवाई की मांग पर अडिग है। वहीं अपने पति पर भी इस मामले में संलिप्तता जाहिर की। आज घटना के दौरान पति मौजूद था लेकिन कुछ भी नहीं बोला जिससे क्षुब्ध होकर यह कदम उठाना पड़ा ।
महिला ने आज स्थानीय थाना के दरोगा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। दरोगा जी एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात करते हैं। दूसरे को सुरक्षित करने और न्याय दिलाने वाला पुलिस विभाग खुद सवालों के घेरे में है। खुद ही उसमें तैनात महिला आरक्षी न्याय के लिए भटक रही है।
