मऊ : गड्ढे में कार पलटने से बुआ-भतीजे की मौत, बड़ा भाई गंभीर
-बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, घायल अस्पताल में भर्ती
मऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र में मरियम मटूरी गांव के पास बुधवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पानी भरे खेत में जा पलटी। हादसे में कार सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई। वहीं गाड़ी चला रहे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को खेत से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के बहरवा मठिया, निवासी दिनेश गिरी (42) पुत्र रामबदन बुधवार दोपहर अपने बड़े भाई अवधेश (50) के साथ मधुबन, थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर, निवासी बुआ विद्यावती, (70) पत्नी सूर्यभान को छोड़ने के लिए मधुबन जा रहे थे। रास्ते में मधुबन थाना क्षेत्र के मरियम मटूरी से करीब 100 मीटर पहले नहर मार्ग के पास कार चालक दिनेश ने देखा कि बाइक सवार ने अचानक यू टर्न ले लिया। तब दिनेश ने भी कार की दिशा बदल दी, लेकिन इसी दौरान एक अन्य बाइक सामने से आ गई। उसे बचाने के प्रयास में दिनेश गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार अनियंत्रित होकर कई पलटियां खाते हुए पानी भरे खेत में जा गिरी।
सूचना के बाद मौके पर मधुबन एसओ विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। कार से घायलों को निकालकर फतेहपुर मंडाव सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विद्यावती तथा अवधेश को मृत घोषित कर दिया। कार चला रहे दिनेश को गंभीर चोटें नहीं लगी हैं।