Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमंदिर पर नशा करने से मना करने पर नशेबाजों ने चलाई गोली,तीन...

मंदिर पर नशा करने से मना करने पर नशेबाजों ने चलाई गोली,तीन घायल

जौनपुर(हि.स.)। सिकरारा थाना क्षेत्रांतर्गत मसीदा गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब डीह बाबा मंदिर में शराब-गांजा पीने से मना करने पर दो पक्षो में हुई मारपीट में जमकर फायरिंग हुई। गोली से तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा गांव में मंदिर के पास बगल के विसुनपुर गांव के कुछ लोग शराब-गांजा पीने आते थे। गांव वालों को ये बात नागवार लगती थी। ग्रामीणों ने कई बार शराब-गांजा पीने वाले लोगों से कहा कि मंदिर पर गांव की बहू-बेटियां जाती हैं, ऐसे में मंदिर पर शराब और गांजा न पिया करें। लेकिन वो नहीं माने और जबरदस्ती मंदिर में आकर नशा करते थे। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह जब वह लोग मंदिर पहुंचे तो गांववालों ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की गई। गोली लगने से विकास यादव, प्रमोद यादव और मुकेश यादव घायल हो गये। वहीं एक अन्य व्यक्ति को माथे पर मामूली चोट लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की ओर दी गई तहरीर पर मामला पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विश्व प्रकाश

RELATED ARTICLES

Most Popular