मंदिर के चारों ओर तैनात पीएसी के जवान लोगों पर रखेगे नज़र
गोंडा। तिर्रेमनोरमा के रामजानकी मंदिर के पुजारी अतुल बाबा सम्राट दास पर हुए जानलेवा हमलेे के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने लखनऊ में पुजारी की सुरक्षा में एक गनर एक उपनिरीक्षक, दो आरक्षियों को लगाया है। जो पुजारी की सुरक्षा में चौबीस घंटे लगे हैं।
इसके साथ ही एसपी ने तिर्रेमनोरमा के महंत सीताराम दास की सुरक्षा में एक गनर व मंदिर की सुरक्षा में एक सेक्शन पीएसी, दो उपनिरीक्षक, पांच आरक्षी व दो महिला आरक्षियों की तैनाती की है। यहां लगाई गई पुलिस फोर्स को सख्त हिदायद दी गई है। यहां आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर के चारों ओर तैनात पीएसी के जवान लोगों पर नजर रखे रहे हैं।