मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज जुरासिक पार्क व नक्षत्र वाटिका के कार्यो का लिया जायजा

कल्बे आबिद

लखनऊ 26जून202
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज जुरासिक पार्क, नक्षत्र वाटिका (देव वन) के निर्माणधीन/सौंदर्यीकरण के किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में निर्मित किये जा रहे जुरासिक पार्क का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जुरासिक पार्क का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि 15 जुलाई तक पूर्ण कराया जाए तथा प्रोजेक्ट पूर्ण कराकर इसे तत्काल लोगों के लिए खोल दिया जाए। जिससे जनेश्वर मिश्र पार्क में आए हुए लोग जुरासिक पार्क का भी आनंद ले सके। उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बिना किसी पेड़ की कटाई-छटाई के जुरासिक पार्क को विकसित किया गया है।

नक्षत्र वाटिका (देव वन) के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, अनावश्यक रूप से विलम्भ न किया जाए। हॉर्टिकल्चर व पौधे लगाने का कार्य अच्छे से कराया जाए। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई तक समस्त कार्य पूर्ण करते हुए, नक्षत्र वाटिका (देव वन) का संचालन नियमित रूप से कराया जाए। प्रवेश द्वारिका का कार्य भव्यता पूर्वक तेजी से पूर्ण कराया जाए साथ ही पार्क में लाइटिंग, बेचिंग व पाथवे के कार्य शतप्रतिशत पूर्ण पाये गए।

error: Content is protected !!