Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमंगेतर ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाकर किया विवाह से इंकार,...

मंगेतर ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाकर किया विवाह से इंकार, सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद (हि.स.)। विवाह से पूर्व मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी के संग शारीरिक संबंध बना लिए और जैसे ही शादी की तारीख पास आई तो मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया। लड़की के घरवालों ने मंगेतर और उसके परिवार को काफी समझाया लेकिन वह गुफा के लिए राजी नहीं हुए। रविवार शाम को पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर रविवार रात को बिलारी कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने एसएसपी मुरादाबाद को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी बिलारी थाना क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी। मंगेतर का घर उसकी बड़ी बहन के घर के समीप है। दोनों की सहमति से शादी के लिए 21 अप्रैल की तिथि तय की गई थी। आरोप है कि युवती के पिता ने मंगेतर को दो लाख रुपये नगद दिए। बाद में कार खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की नगदी भी दी, दो लाख रुपये आभूषण और दो लाख रुपये फर्नीचर खरीदने के लिए दिए थे। जबकि एक लाख रुपये का बैंकट हॉल बुक कराया था। शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस बीच 2 अप्रैल को जब पीड़िता किसी काम से अपनी बड़ी बहन के घर गई तो पड़ोस में रहने वाले मंगेतर को इसकी भनक लग गई। उसने जरूरी बात करने का झांसा देकर युवती को छत पर बुलाया। इस दौरान उसने शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद मंगेतर सात फेरे लेने से इनकार कर दिया।

निमित

RELATED ARTICLES

Most Popular