Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडामंगल दल सम्हालेंगे कम मतदान वाले बूथों की कमान

मंगल दल सम्हालेंगे कम मतदान वाले बूथों की कमान

14 अप्रैल से होगी अभियान की शुरुआत, बेहतर प्रदर्शन वाले दल होंगे सम्मानित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन गोण्डा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर घर सकोरा अभियान जैसे अभिनव प्रयोग के बाद अब एक और अनूठी पहल की गई है। जिला प्रशासन की तरफ से विधानसभा चुनाव 2022 में 45 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित किया गया है। यहां पर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद के गोंडा व कैसरगंज संसदीय सीटों पर पांचवें चरण यानि 20 मई को मतदान होना है। यहां कुल 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 52.2 था, जो कि राज्य के औसत 59.21 प्रतिशत से सात प्रतिशत कम था। इसी कारण जन भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले 100 से ज्यादा बूथों को चिन्हित किया गया है, जहां ग्राम पंचायतों में संचालित युवक व महिला मंगल दलों के माध्यम से 14 अप्रैल से विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। दल के सदस्यों द्वारा चौपाल का आयोजन करके व घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में साइकिल रैली के साथ ही बैठक, संगोष्ठी, शपथ कार्यक्रम, खेल-कूद समेत अन्य गतिविधियों से माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इन आयोजनों की दैनिक रिपोर्ट तलब की गई है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मामले में विभिन्न दलों के मध्य प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले मंगल दल को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढें : मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों ने समझी चुनावी बारीकियां

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular