भू-राजस्व वादों के निपटारे में श्रावस्ती शीर्ष पर
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भू-राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के मामले में शासन से जारी रैंकिंग में जनपद श्रावस्ती को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि माह सिंतबर में शासन द्वारा जारी राजस्व वादों के निस्तारण की सूची में धारा 116 के तहत कुल योजित वादों के सापेक्ष लम्बित विचाराधीन वादों के निस्तारण में श्रावस्ती अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के न्यायालयों में लम्बित वादों के मामलों की शासन द्वारा नियमित रूप से समीक्षा होती है। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती जिले ने भू-राजस्व की विभिन्न धाराओं के तहत टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखा है, जिसमें धारा-34 के तहत पांच वर्ष से अधिक लम्बित वादों के निस्तारण में जनपद 5वें स्थान व धारा-80 वे तहत वादों के निस्तारण में 7वें स्थान पर है। इसके अलावा जनपद के कुल न्यायालयों के सापेक्ष में लम्बित वादों का प्रति न्यायालय औसत का गत माह के औसत में अन्तर के मानक पर प्रदर्शन में जनपद श्रावस्ती 8वें स्थान पर रहा है।
यह भी पढें : नगालैंड की छात्रा UP में हुई ‘डिजिटल अरेस्ट’!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com