भूमि पूजन से राम भक्तों को मिली संजीवनी : अरविन्द

मोदी विचार मंच ने भूमि पूजन पर जताई खुशी

संवाददाता

गोण्डा। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने बुधवार की दोपहर अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि मन्दिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक रीति से भूमि पूजन किए जाने पर खुशी व्यक्त किया है। बुधवार को मंच के गल्ला मण्डी रोड इमिलिया गुरुदयाल स्थित कैम्प कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि मन्दिर का भूमि पूजन कर पिछले पांच सौ वर्षों से मानसिक संत्रास झेल रहे राम भक्तों को धर्म अध्यात्म की संजीवनी मिली है। जन्म भूमि के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज किया जाएगा। मंघ कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शंख ध्वनि व प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने फल व मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में बृजेन्द्र नाथ तिवारी, आशुतोष कुमार पाण्डेय, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!