लखनऊ (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज घोसी विधानसभा उपचुनाव में पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने घोसी विधानसभा के मतदाताओं से अपील की है कि उपचुनाव में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें तथा अपने क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान करें।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी घोसी विधानसभा के मतदाताओं से अपील की है कि अपने क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
बृजनन्दन/पदुम नारायण
