18

भूकंप में मृतकों की संख्या 2000 के पार, 4000 जख्मी

राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है सेना, मलवे में मिल रहे लोग

इंटरनेशनल डेस्क

नेपीडा। म्यांमार में 28 मार्च को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है, जिसमें 3,900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और करीब 270 लोग लापता हैं, यह बात सोमवार को समाचार एजेंसी एएफपी ने सत्तारूढ़ सेना के हवाले से कही। बचावकर्मी ढही हुई इमारतों के मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सेना ने देश में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में मारे गए लोगों के सम्मान में एक हफ्ते के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक महिला को होटल के मलबे से बाहर निकाला गया है, जो भूकंप के तीन दिन बाद आशा की एक किरण है, क्योंकि बचावकर्मी अधिक जीवित लोगों को खोजने के लिए बराबर प्रयासरत हैं। म्यांमार स्थित चीनी दूतावास ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि महिला को मांडले स्थित ग्रेट वॉल होटल के मलबे से निकाल लिया गया है। उसने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। मांडले शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के केन्द्र के निकट है, जिसने म्यांमार में भारी तबाही मचाई तथा पड़ोसी थाईलैंड में भी नुकसान पहुंचाया, जिसमें उसकी राजधानी बैंकॉक भी शामिल है। बैंकॉक में आपातकालीन दल ने सोमवार को एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढह जाने के बाद मलबे के नीचे दबे 76 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी है। लगभग तीन दिन बाद, यह आशंका बढ़ रही थी कि बचाव दल को और अधिक शव मिलेंगे, जिससे थाईलैंड में मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!