भीषण गर्मी से सावधान रहकर रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान: डा. बीआर किशोर

– बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के द्वारा धर्मार्थ संचालित श्री दिगम्बर जैन औषद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

मुरादाबाद (हि.स.)। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास मुरादाबाद के द्वारा धर्मार्थ संचालित श्री दिगम्बर जैन औषद्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने भीषण गर्मी से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए खास सावधानी बरतने की सलाह एवं टिप्स दिये। साथ शिविर में आए लोगों को आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

शिविर का प्रारंभ न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने महावीर भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर औषद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. बीआर किशोर ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आप गर्मी के प्रकोप से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। सरकार ने भी गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। भीषण गर्मी से इंसान, पशु और पक्षी सभी परेशान हो रहे हैं। आसमान से आग बरस रही है।

ऐसे में गर्मी से बचना तो विशेष सावधानी बरतें। तेज गर्मी आपको और आपके परिवार को बीमार कर सकती है। गर्मी में खासतौर से खान-पान का ख्याल रखने की जरूरत है। भरपूर पानी पिएं- गर्मी से बचने का एक सबसे आसान उपाय है कि आप भरपूर पानी पिएं। इससे शरीर गर्मी से लड़ने में सक्षम होगा। तेज धूप में निकलने से पहले 1 गिलास पानी पीकर निकलें। शरीर हाइड्रेट रहेगा और पानी की कमी नहीं होगी और धूप का असर भी कम होगा। घर की बाहर और बालकनी में पशु पक्षियों के लिए भी पानी जरूर रखें। खुद को कवर करके निकलें, सर्दी ही नहीं गर्मी से बचने के लिए भी खुद को कवर करके रखें। तेज धूप में सीधे निकलने से बचें। सिर को टोपी या किसी दुपट्टे से कवर करके रखें। अगर धूप में ज्यादा देर के लिए जा रहे हैं तो छाता लेकर जाएं। फुल स्लीव्स के सूती कपड़े पहनें। इससे धूप के असर को कम किया जा सकता है। घर में इलेक्ट्रोलाइट्स बनाकर रखें- सिर्फ पानी ही काफी नहीं है धूप और गर्मी से बचने के लिए। इसके लिए आप घर में नमक और चीनी का घोल बनाकर रखें।

इस अवसर पर पवन कुमार जैन, अमित राजपूत, मीतेश जैन आदि सहित दर्जनों मरीज उपस्थित रहे।

निमित/मोहित

error: Content is protected !!