Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभिनगा विधायक कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती

भिनगा विधायक कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती

संवाददाता

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती के भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राईनी कोरोना पॉजिटिव हो गए। विधायक ने बताया कि कोरोना के लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ पीजीआई में विधायक को भर्ती कराया गया है। विधायक का कहना है कि कोरोना संक्रमण मुझे लखनऊ में हुआ है, क्योंकि सात दिनों से मैं लखनऊ में ही था। विधानसभा सत्र शुरू होने पर लखनऊ आया था। विधायक असलम राईनी ने निवेदन किया है कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लखनऊ के साथियों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन कर जाँच कराने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular