Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभारी बारिश से फोरलेन की कई किमी की सड़क गड्डे में तब्दील

भारी बारिश से फोरलेन की कई किमी की सड़क गड्डे में तब्दील

– सड़क भी कई जगह से उखड़ी, वाहन स्वामी परेशान

हमीरपुर (हि.स.)। कुरारा कस्बे के मनकी तिराहा के समीप हमीरपुर कालपी हाइवे में सड़क उखड़ जाने गड्डा हो गया है। जिसमें पानी भर गया है। वही, कस्बे में बस स्टैंड के पास झलोखर से सरसई गांव तक लेपन की गई ग्रिट उखड़ जाने सड़क खराब हो गयी है। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हमीरपुर से जिले के सीमा के अंतिम गांव सरसई तक हाइवे का निर्माण कार्य हुआ था। इस हाइवे में चार माह पूर्व रिपेरिंग का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। लेकिन इसको लेबल करके सड़क को गड्डा मुक्त किया गया था। लेकिन दो माह बाद ही गड्डा हो गए है। इनमें पानी भर रहा है। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कस्बा निवासी पंकज सिंह राजावत, धर्मंन्द्र सिंह, लल्ला, नफीश अहमद आदि ने बताया कि बस स्टैंड के पास सड़क उखड़ गयी है। मनकी मोड़ के पास कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग लोक निर्माण विभाग से की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular