Tuesday, January 13, 2026
Homeअन्यभारत ने राफा में इजराइली सैन्य अभियान पर गहरी चिंता जाहिर की

भारत ने राफा में इजराइली सैन्य अभियान पर गहरी चिंता जाहिर की

नई दिल्ली(हि.स.)। भारत ने फिलिस्तीन के राफा में इजराइली सैन्य अभियान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि राफा में नागरिकों की मौत और उनका बेघर होना हृदय विदारक और गहरी चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि फिलिस्तीन में जारी संघर्ष के दौरान नागरिकों की सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय मानवी कानूनों का पालन किया जाए।

प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल ने विस्थापित शिविरों में हुए दुखद दुर्घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की है तथा इसकी जांच कराने की घोषणा की है।

सुफल/अनूप/अनूप/दधिबल

RELATED ARTICLES

Most Popular