Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचभारत नेपाल सरहद पर तम्बाकू बरामद

भारत नेपाल सरहद पर तम्बाकू बरामद

संवाददाता

बहराइच। जिले के रुपईडीहा थाने की पुलिस ने बुधवार को भोर सरहद पर तम्बाकू की खेप लावारिश हालत में बरामद की है। पुलिस की दबिश पड़ने से पहले ही भनक पाकर तस्कर तम्बाकू छोड़कर फरार हो गए। बरामद सामान को मालखाना में जमा करा दिया गया है। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को भोर एसएचओ रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह को जानकारी मिली कि कुछ तस्कर भारत से नेपाल तस्करी कर कुछ सामान सरहद पार ले जाने की फिराक में है। उन्होंने तत्काल सरहद पर दबिश को भेजा। बरथनवा के पास सिपाहियों को 298 पैकेट सुपर पावर तम्बाकू लावारिश हालत में मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular