भारत-चीन के गलवान घाटी में तनाव के बीच फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की लद्दाख शूटिंग रद्द
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव का असर अब फिल्मों पर भी दिखेगा। आमिर सिंह की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग लद्दाख में होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग वहां नहीं होगी। फिल्म मेकर्स ने लद्दाख में शूटिंग नहीं करने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग अब कारगिल में किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई थी, लेकिन कोरोना के कारण मार्च में इसे रोक दिया गया। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गम्प नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। ये फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन में बन रही है।हाल में आमिर खान के हाउस स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे। इसकी जानकारी आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। हालांकि जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत हुसैन का भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। जिसके बाद आमिर ने अपने फैंस का प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया था। आमिर खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे, वहीं करीना कपूर इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी