भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । बुधवार को सपा एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया ।
इस अवसर पर उतरौला के डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहे पर लगी उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी जयराम गौतम ने कहा है कि बाबा साहब ने हमें भारतीय संविधान दिया है और इस देश के सभी नागरिकों को वोट का अधिकार देकर सभी को एक दायरे में लाकर खड़ा किया है। डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। इसलिए आज के दिन उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भारत और दुनिया भर से आंबेडकरवादी उनकी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि देते हैं। इस दौरान
ओम प्रकाश गौतम महेश प्रसाद, राकेश यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजा भारती, धर्मराज यादव समेत अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।