प्रयागराज(हि.स.)। सोमवार को 24 उपस्कर डिपो, मनौरी में सी-295 एमडबल्यू विमान के पुर्जों एवं उपकरणों के रख-रखाव हेतु सुविधायुक्त डिपो का उद्घाटन एयर कमोडोर अंग्शुक पाल, वायु अफसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन मनौरी ने किया।
रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि 56 सी-295 एमडबल्यू विमान, एयरबस, स्पेन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं, जिसमें से 40 विमानों को भारत में टाटा-एयरबस संघटन (टीएएसएल) द्वारा निर्मित किया जाएगा। 24 उपस्कर डिपो, वायु सेना स्टेशन, मनौरी को सी-295 एमडबल्यू विमान स्पेयर्स के लिए केंद्रीय स्टॉक होल्डिंग डिपो के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। यह समस्त भारतीय वायु सेना के जहाजों के परिचालन में सहयोग प्रदान करेगा।
विंग कमांडर ने बताया कि उक्त उद्घाटन डिपो के पदाधिकारियों और एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस समारोह द्वारा सामूहिक निरीक्षण की प्रतिक्रिया को आरम्भ किया गया है। यह प्रतिक्रिया एक माह तक चलेगी और 23 अगस्त को समाप्त होगी।
विद्या कान्त/पदुम नारायण
