भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर तालिबान का धावा, वाहन आदि लूटे

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर जबरिया कब्जा जमाने वाले तालिबान का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आने लगा है। तालिबान आतंकियों ने कंधार और हेरात में भारत के वाणिज्य दूतावासों पर धावा बोला है और वहां से अहम दस्तावेज एवं कई वाहन भी ले गए हैं। भारत ने इन दूतावासों से पहले ही अपने स्टाफ को निकाल लिया है। कई और देशों के दूतावासों की तलाशी लेने की बात भी सामने आ रही है। यही नहीं, तालिबान आतंकियों ने अल्पसंख्यक हजारा समुदाय (शिया) के नौ लोगों की भी हत्या कर दी है। इनमें से तीन लोगों को तो घोर यातना देकर मारा है।
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने दो दिन पहले ही कहा था कि किसी भी देश के दूतावास या उसके कर्मचारियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने भारत के पास संदेश भी भिजवाया था कि वह अपने दूतावासों को बंद नहीं करे। तालिबान पर कब्जे के दो दिन बाद पहले प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान ने दुनिया की नजरों में अपनी बदली छवि भी पेश करने की कोशिश की थी। महिलाओं को शिक्षा और काम करने का अधिकार देने और किसी के खिलाफ भी बदले की भावना से काम नहीं करने का भरोसा दिलाया था। कंधार और हेरात के साथ ही मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद में भारत के चार वाणिज्य दूतावास हैं, जिन्हें 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद ही बंद कर दिया गया था। कंधार और हेरात के ताले तोड़कर तालिबान आतंकी उसमें घुसे और अहम दस्तावेज अपने साथ ले गए। दूतावास परिसर में खड़े कई वाहन भी आतंकी ले गए हैं। तालिबान के कब्जे के बाद भारत ने काबुल से भी अपने राजदूत समेत सभी स्टाफ को निकाल लिया है। वहां रह गए दूसरे लोगों को भी जल्द निकालने की कोशिशें चल रही हैं। इसको लेकर 17 और 18 अगस्त को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में गहन चर्चा भी हुई है।

यह भी पढ़ें : अब इस फार्मूले से निरस्त होगा बड़े किसानों का राशन कार्ड

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!