भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने कजरी तीज पर्व पर स्वास्थ्य शिविर लगाया

गोण्डा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने कजरी तीज पर्व पर. सोसायटी की जिलाध्यक्ष/जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शहर के काली भवानी मंदिर के सामने पंडाल लगाकर कांवरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें सभी प्रकार की दवाओं के अतिरिक्त स्वच्छ पानी, बिस्कुट व खान पान की सुविधाएँ मुहैया कराते हुए रेडक्रास सदस्यों द्वारा12घंटे से अधिक सेवायें और श्रमदान दिया गया।रेडक्रास उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह सलूजा ने बताया कजरीतीज की पूर्व संध्या से रेडक्रास के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के बी सिंह के कुशल संचालन में और रेडक्रास सोसायटी की चेयरमैन डाक्टर रश्मि वर्मा की रुप रेखा में कांवरियों के लिए रेडक्रास शिविर उचित प्रबंधन के साथ संपन्न हुआ।वायस चेयरमैन डाक्टर शेर बहादुर सिंह,ए सी एम ओ आदित्य वर्मा ,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।रेडक्रास सोसायटी की चेयरमैन डॉ रश्मि वर्मा ने अपने व्यस्त समय से समय निकालकर कांवरियो श्रद्धालुओं की सेवा में स्वयं दवा वितरित किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडलीय सचिव कसीम सिद्दीकी ,अजेय विक्रम सिंह, अजीत सिंह सलूजा,डॉ दिलीप शुक्ला,विकास मनोहर श्रीवास्तव, अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रमोद नंदन श्रीवास्तव, ज्योति सिंह,अधिवक्ता विनय तिवारी,पंकज सिन्हा,भपेंद्र प्रकाश आर्या,अमित पांडेय,अमित दुबे,रमनदीप सिंह, डॉ बी पी सिंह,राजन श्रीवास्तव, मनीष मिश्र,सुदीप श्रीवास्तव,डॉ पुण्योदय मिश्रा, डॉ ज्योत्स्ना शुक्ला,पुनिता मिश्रा, डॉ अफ़ज़ाल अहमद मंसूरी,श्रवण अग्रवाल,कप्तान सिंह,अश्वनी श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह छाबड़ा,डी के सिंह,अभय श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,विजित प्रेम श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, चंदन तिवारी,प्रेम शंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार,प्रमोद पांडेय,अविनाश सिंह आदि रेडक्रास वालियंटर्स की महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पूरी रात्रि कांवरियां श्रद्धालुओ की तन मन से सेवा और सहायता किया।
कैम्प के सफल आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की विशेष भूमिका रही ।

error: Content is protected !!