Thursday, January 15, 2026
Homeखेलभारतीय महिला फुटबॉल टीम ने चीनी ताइपे को 1-0 से हराया

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने चीनी ताइपे को 1-0 से हराया

मनामा (हि.स.)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को बहरीन के हमद टाउन स्टेडियम में खेले गए अंतराराष्ट्रीय मैत्री मैच में चीनी ताइपे को 1-0 से हरा दिया।

भारतीय टीम ने मैच के शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और शुरूआती मिनटों में ही रेणु ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के पांच मिनट बाद रेणु लीड को दोगुना कर सकती थीं, लेकिन दलिमा द्वारा क्रॉस के साथ प्रभावी संपर्क बनाने से पहले उसे ऑफसाइड कर दिया गया। मैच के 17वें मिनट में चीनी ताइपे के मिडफील्डर टिंग ची ने स्कोर लगभग बराबर कर लिया था, लेकिन अदिति चौहान ने बेहतरीन बचाव कर उनका प्रयास असफल कर दिया। मैच के अंत समय तक भारतीय टीम अपनी 1-0 की बढ़त बचाने में सफल रही और मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया।

मौजूदा विदेशी दौरे पर भारत ने बहरीन के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने यूएई को 4-1 से हराया था जबकि ट्यूनीशिया के खिलाफ उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular