भाजपा सांसद कौशल किशोर भी कोरोना पॉजिटिव, अपोलो अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। प्रदेश में माननीयों के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा सांसद व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर की मंगलवार रात अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसके चलते उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक रात दो बजे अचानक उन्हें तेज बुखार व ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी व मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, बेटा विकास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जांच में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं सांसद ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद बताया कि शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 19 अगस्त को भी अपनी जांच करायी थी। लेकिन, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बार हुई जांच में संक्रमण पाया गया है। इसललिए उन्होंने बीते दिनों अपने सम्पर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने तथा जांच कराने की अपील की है। सांसद ने कहा लोग सुरक्षित रहें और खुद को भी बचाएं।
इससे पहले आज ही पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं विगत 19 अगस्त को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया था। वहीं 18 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का विगत 16 अगस्त और उससे पहले 02 अगस्त को प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।