गाजियाबाद (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा की। राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय प्रमुख तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष अरुण भल्ला ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और स्वागत किया।
इस अवसर पर अजय प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार मजबूती की ओर अग्रसर है।अन्य पार्टी से जुड़े लोग राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और बूथ स्तर तक पार्टी मजबूत बनाई जाएगी।
जिलाध्यक्ष अरुण भुल्लन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल लगातार मजबूत हो रही है और हर जाति धर्म वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। जिस से आने वाला वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहद मजबूत स्थिति में होगी।
राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य ग्रहण करने वाले भाजपा नेता संदीप कुमार,विपुल चौधरी, रितिक यादव, अनिकेत चौधरी, सचिन चौधरी, राजीव चौधरी, रोहित, बसपा नेता राकेश यादव, अमित कुमार बाल्मीकि, जितेंद्र नागर, कपिल शर्मा, रोबिन पंडित, नौशाद अली, पवन यादव, चेतन शर्मा, नितिन चौहान प्रमुख थे।
