Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा महानगर अध्यक्ष और प्रत्याशी को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई...

भाजपा महानगर अध्यक्ष और प्रत्याशी को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ बदसलूकी की अफवाह फैलाने के मामले में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी। इसमें पुलिस से आरोपितों के खिलाफ करवाई की मांग की गई है।

तहरीर में कहा गया है कि कुछ लोगों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने एवं आक्रोश में लाने का कार्य किया है। यह एक तरह से गाजियाबाद में शांति भंग करने का प्रयास ही है। थाना प्रभारी अजय चौधरी ने तहरीर पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है। तहरीर देने वालों में दीपक राघव, मनोज पाल, विनीत चौधरी, राजेश सिंह, सूरज कसाना आदि थे।

फरमान अली/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular