भाजपा नेता के भाई की शादी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से जिम संचालक की मौत

कानपुर(हि.स.)। रेलबाजार थाना क्षेत्र में टाटमिल स्थित रॉयल गार्डन लान में भाजपा नेता के भाई की शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान जिम संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। शादी समारोह या फिर अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर लगी पाबंदी के बावजूद पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

कानपुर के हमीरपुर छावनी निवासी मोहम्मद सादिक 35 वर्ष सात बार मिस्टर और एक बार उत्तर प्रदेश में मिस्टर (शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता के विजेता) रहे और जिम संचालित करते थे। इसके साथ ही वह बाउसंर का भी काम करते थे। वह टाटमिल चौराहे के पास स्थित रॉयल गार्डन लान में भाजपा नेता के भाई की शादी में शामिल होने गया था। जहां पूरे प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर लगी पाबंदी के बावजूद शादी में मनमाने ढंग से फायरिंग की जा रही थी। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। हर्ष फायरिंग के दौरान अचानक एक गोली मो.सादिक के सिर में जा धंसी और वह जमीन पर गिर गया। गोली लगते ही अचानक बारात में अफरा-तफरी मच गई। मो. सादिक के साथी उसे खून से लथपथ लेकर तत्काल हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई मौत की सूचना पर रेल बाजार थाने की पुलिस एवं जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच शुरू कर दी।

मृतक के भाई साजिद ने बताया कि हरबंश मोहाल के सुतरखाना निवासी भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी टाटमिल स्थिल रॉयल गार्डन लान से थी। शादी में रूस से आईं डांसरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर बुलाए गए थे और उसमें सादिक भी पहुंचे थे।

पुलिस सोती रही बारात में हर्ष फायरिंग से हो गई मौत

शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग भी हो रही थी। इसी बीच गोली सीधे सादिक के सिर पर जाकर लगी जिससे वह मौके पर गिर पड़े। पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। रायल गार्डन में जिस समय हर्ष फायरिंग हुई लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। पुलिस की लापरवाही के चलते डीजे बजता रहा और हर्ष फायरिंग में एक की जान चली गई।

रेलबाजार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को 12:20 बजे घटना की सूचना मिली थी। गोली किसने चलाई यह गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता करके रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

राम बहादुर

error: Content is protected !!