Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा छोड़ समाजवादी हुये इं. हरि किशोर तिवारी

भाजपा छोड़ समाजवादी हुये इं. हरि किशोर तिवारी

इटावा (हि.स.)। कभी भाजपा के कट्टर समर्थक रहे कर्मचारी नेता इं. हरिकिशोर तिवारी का भाजपा से पूरी तरह से मोह भंग हो गया अब आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक जनसभा में वे पूरी तरह समाजवादी हो गये। सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय पर उनका समाज वादियों ने स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने उन्हें लाल समाजवादी टोपी पहनाकर परिवार में शामिल किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा मैंने समाजवादी पार्टी इसलिये ज्वाइन की है क्योंकि समाजवादी विकास करते है जो कहते है करते हैं। वही, भाजपा सरकार की कथनी करनी में बड़ा फर्क है। वे कहते है सबका साथ-सबका विकास, लेकिन में पूछता हूं किसका साथ है किसका विकास है। उन्होंने तो मेरा ही कोई साथ नहीं दिया।

2022 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हमारी पार्टी तय करेगी वही मेरा भी अंतिम निर्णय होगा। उन्होंने कहा इस सरकार में प्रदेश में पूर्व की समाजवादी सरकार की योजनाएं को ही अपना नाम दिया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार की स्थिति बेहद ही खराब है। लोक सेवा आयोग में पिछले 04 सालों में मात्र 40 हजार लोगो को ही नौकरी दी है। इस तानाशाही सरकार में बड़े से बड़ा आईएएस अधिकारी भी डरा हुआ है वह कुछ कह नहीं सकता है। कार्यक्रम में कुलदीप गुप्ता संटू, आनंद यादव टंटी सहित कई समाजवादी नेता मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular