भाजपा को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन और पीडीए ने लिया है संकल्प : अखिलेश यादव
– सपा अध्यक्ष ने अगस्त क्रांति दिवस मनाते हुए अमर वीर शहीदों को नमन किया
लखनऊ (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा से पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को ‘शूद्र’ समझती आई है। इसके चलते ही भाजपा हमेशा से उनके साथ भेदभाव करती आ रही है। यह आरोप समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
अखिलेश ने कहा कि इस रवैये को देखते हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) और पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) ने मिलकर भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए 11 संकल्प लिए हैं।
अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर वीर शहीदों को सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में जिस तरह हिन्दू-मुस्लिम एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत को देश से भगाया था उसी तरह से विपक्षी दलों का गठबंधन और पीडीए मिलकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने अपना पूरा जीवन पीडीए को आगे बढ़ाने में खपाने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में पीडीए के हिस्सेदारी कितनी है यह सरकार को बताना चाहिए।
देश में बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। इसके चलते देशभर में कई कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीदों को याद कर नमन किया।
मोहित/राजेश