भनवापुर के कम्पोजिट विद्यालय धनोहरी मे 280 बच्चों का किया स्वास्थ परीक्षंण।

संतुलित आहार लेने पर ही स्वस्थ मस्तिस्क से होगी अच्छी पढ़ाई:डॉ.ओझा।

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय धनोहरी में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा के अगुवाई में लगे शिविर में विद्यालय के 280 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षंण कर आवश्यक दवाएं वितरित करते हुए जरूरी सुझाव भी दिया।

अधीक्षक डॉ.ओझा ने बताया कि संतुलित आहार लेने पर ही स्वास्थ मस्तिस्क का विकास होगा और अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं।डॉ.ओझा ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने भोजन में नियमित रूप से हरी सब्जियां, दूध, अंडा, सोयाबीन, पनीर आदि शामिल करते हुए संतुलित आहार लें।स्कूल के अध्ययनरत 280 बच्चों का,आंख, खून के माध्यम से मलेरिया, टायफाइड आदि का जांच कर पैरासिटामॉल, एमाक्सीसिलीन, रेनटिडीन, सिप्रोफ्लाक्सासिन, आयरन कैल्शियम आदि दवाएं वितरित किया। इस दौरान डॉ.बी.के.सिंह, पूनम, अमित कुमार, वंदना श्रीवास्तव, राम सूरत तिवारी, ऋषीपाल सिंह, तारावती, सुरेंद्र,
आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!