Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभदोही: अग्निकांड में झुलसे लोगों के इलाज का खर्च उठाएगा जिला प्रसाशन

भदोही: अग्निकांड में झुलसे लोगों के इलाज का खर्च उठाएगा जिला प्रसाशन

भदोही (हि.स.)। जिला प्रशासन दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को हुए अग्निकांड को लेकर बेहद संवेदनशील है और पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि अग्नि हादसे के शिकार सभी मरीजों के इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा। जिन परिवारों में दु:खद घटनाएं हुई हैं उन्हें आर्थिक मदद के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी गौरंग राठी ने लोगों से अपील की है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए ना जाएं। क्योंकि अधिक लोगों की आवाजाही से मरीजों में संक्रमण फैल सकता है। मरीजों से मिलने के बजाए उनके परिजनों से मिले। अगर वहां मरीज को किसी दवाई या अन्य सुविधाओं की जरूरत है तो आप अपने स्तर से उसे उपलब्ध करा सकते हैं। इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

आगे जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जिन परिवारों के लोग हादसे का शिकार हुए हैं उनके प्रति मेरी असीम संवेदना है। इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनका सारा खर्च जिला प्रशासन उठाएगा। अगर इलाज में कोई दिक्कत आ रही हो तो तीमारदार सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

प्रभुनाथ

RELATED ARTICLES

Most Popular