भगवान श्रीकृष्ण की निकली शोभायात्रा
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर।
उतरौला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा देर रात को मां ज्वाला महारानी मंदिर से निकाला गया जो निर्धारित मार्गो से होता हुआ देर रात श्री दुःख हरण नाथ मन्दिर पहुचकर सम्पन्न हुआ।
रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंतिम दिन हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा निकाली गई। घुघर वाले बाल की जय बोलो नन्दलाल की गीतों पर शोभायात्रा में युवा पर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।शोभायात्र में भगवान कृष्ण की लीलाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा नगर भृमण करते हुये देर रात श्री दुखहरण नाथ मंदिर पहुचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में पंडित गोपाल महाराज, पुजारी चतुरेश शास्त्री,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता,सन्तोष कसौधन,अमित गुप्ता, मोनू गुप्ता फणींद्र गुप्ता, कसौधन,रवि गुप्ता, रोहित राज़ गुप्ता,राहुल राज़ गुप्ता,सरनजीत सैनी, रितिक कसौधन अंकित झा,कान्हा झा,मोहित गुप्त,सहित श्रद्धालुगण शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।